श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया – Anup Jalota Lyrics

श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया
श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया ।
ऐसी रंग दे, के रंग नहीं छुटे । धोभिया धोये चाहे सारी उमरिया ॥
लाल ना रंगाऊं मैं, हरी ना रंगाऊ । अपने ही रंग में रंग दे चुनरिया ॥
बिना रंगाये मैं तो घर नाही जाउंगी । बीत ही जाए चाहे सारी उमरिया ॥
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर । प्रभु चरनन ने लागी नजरिया ॥

🎶 About this Bhajan

यह एक प्रसिद्ध भक्ति भजन है जिसे मीरा बाई द्वारा रचा गया माना जाता है। इसमें प्रभु से मिलन की तीव्र प्यास और आत्मा की पुकार को खूबसूरती से व्यक्त किया गया है।

🌸 भजन पसंद आया? कृपया शेयर करें और कमेंट में बताएं कि आपको कौन सी लाइन सबसे ज़्यादा भावुक करती है।
Previous Post Next Post