तन के तम्बूरे में दो सांसो की तार बोले - Anup Jalota Lyrics

तन के तम्बूरे में Lyrics – Anup Jalota

🎤 गायक: अनुप जलोटा   | 📁 श्रेणी: भजन   | 🌐 भाषा: हिंदी
तन तम्बूरा, तार मन  
अद्भुत है ये साज  
हरी के कर से बज रहा  
हरी ही है आवाज  

तन के तम्बूरे में दो सांसो की तार बोले  
जय सिया राम राम... जय राधे श्याम श्याम  

अब तो इस मन के मंदिर में प्रभु का हुआ बसेरा  
मगन हुआ मन मेरा, छूटा जनम जनम का फेरा  
मन की मुरलिया में सुर का सिंगार बोले  
जय सिया राम राम... जय राधे श्याम श्याम  

लगन लगी लीला धारी से, जगी रे जगमग ज्योति  
राम नाम का हीरा पाया, श्याम नाम का मोती  
प्यासी दो अंखियो में आंसुओ के धार बोले  
जय सिया राम राम... जय राधे श्याम श्याम
  
🌟 जय सिया राम भजन आपको पसंद आया? इसे शेयर करें और कमेंट में अपने विचार बताएं।
टैग्स: Anup Jalota, Bhajan, Hindi Lyrics
📤 Share
Previous Post Next Post